नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आया शुभमन गिल का तूफान, तोड़ डाले सारे रेकॉर्ड, जानिए किस किस का तोड़ा रेकॉर्ड।
Shubman Gill stormed the Narendra Modi Stadium, broke all the records, know whose records were broken.
सचिन के सामने पंत वाला शार्ट गिल ने फिर जीता दिल, इंटरनेट पर ट्रोल हुए ईशन ट्रेंड हो गई सारा।
पुर्थ्वी को फिर नहीं खिलाया। गेल का आया तूफान तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड बोलर को दौड़ा-दौड़ा कर मारा।
त्रिपाठी के अंदर आई सूर्या की आत्मा पहाड़ जैसे स्कोर के सामने पंड्या और अर्शदीप ने दिखाया ताला।
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर 100000 दर्शकों के सामने गिल ने ऐसी पारी खेल दी जिसके सचिन भी हो गई दीवाने।
स्टेडियम पर क्रिकेट के भगवान सचिन गिल के हॉट पर ताली बजा रहे थे।तारीफ कर रहे थे जबकि मैदान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज पनाह मांग रहे थे। वनडे में दोहरा शतक जड़कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराने वाले गिल ने T20 में पहली बार 50 का आंकड़ा पार किया। फिर शतक भी जड़ दिया। गिल के शतक ने कई कीर्तिमान कर दिए। वह आपको बताएं। इससे पहले भारत के नए विराट कोहली की पारी का मजा लीजिए।
गिल ने अपने पहले 50 रन 35 गेंदों में पूरे किए थे क्योंकि शुरुआत में राहुल त्रिपाठी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। जब त्रिपाठी आउट हो गए तो गिल ने गियर बदल दिया और फर्गुसन की धुनाई से शुरुआत की। कोई उल्टा सीधा शार्ट नहीं। सचिन की तरह शानदार कवर ड्राईव। रिचर्ड्सन कि तरह शानदार पुल शार्ट।शतकीय पारी में सब कुछ देखने को मिला।गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों के विशाल पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे।गिल का स्ट्राइक रेट इस पारी में 200 का था।
गिल की शानदार पारी,त्रिपाठी और पांड्या की बढ़िया बल्लेबाजी के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।जिसका पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 7 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर गई
पहले ही ओवर में पांड्या ने एक विकेट लिया उसके बाद दूसरी और अर्शदीप ने 2 विकेट चटकाए फिर तीसरे ओवर में पांड्या ने फिर एक और विकेट लिया।हार्दिक की 2 नो वीकेट में सूर्य कुमार के शानदार 2 कैच थे।
गिल ने अपनी शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड तोड़ नाबाद 126 रन बनाने वाले भारत के तरफ से T20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली है जिन्होंने 122 रनों की पारी खेली थी
न्यूजीलैंड को भी इस मैच को जीतने के लिए रिकॉर्ड बनाना था लेकिन ऐसा ना हो सका आज तक न्यू जीलैंड इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं कर पाया है।
इधर सचिन की मौजुदगी में गिल गेंदबाजों को पिटा, टीम इंडिया जीत गई लेकिन इशान किशन ट्रोल हो गये क्योंकि उन्हें इस पुरी सीरीज में रन नहीं बनाये थे।और वो हर मैच खेलते रहे दुसरी तरफ शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शो पानी पिलाते रहे।
लेकिन गिल ने अहमदाबाद में तूफान खड़ा कर दिया अब दूसरा विराट कोहली मिल गया है जो तीन फॉर्मेट में लंबे समय तक देश की सेवा करता रहेगा
न्यूज़ीलैंड की शुरुआत पहले ओवर से ही खराब रही थी । और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 के स्कोर पे ऑल आउट हो गई भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 वीकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए तो अर्शदीप, उमरान मलिक ओर शिवम मावी को 2-2 वीकेट मिले।
सचिन के सामने पंत वाला शार्ट गिल ने फिर जीता दिल, इंटरनेट पर ट्रोल हुए ईशन ट्रेंड हो गई सारा। पुर्थ्वी को फिर नहीं खिलाया। गेल का आया तूफान तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड बोलर को दौड़ा-दौड़ा कर मारा।त्रिपाठी के अंदर आई सूर्या की आत्मा पहाड़ जैसे स्कोर के सामने पंड्या और अर्शदीप ने दिखाया ताला।
गिल ने पहले 50 रन 35 गेंदों में बनाये तो दूसरे 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 76 रन बना डाले।