जीत हुआ मैच कैसे हारा न्यूज़ीलैंड ? शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 12 रन से हराया,

132

जीत हुआ मैच कैसे हारा न्यूज़ीलैंड ? शुभमन गिल के शानदार दोहरे शतक के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में 12 रन से हराया,

How did New Zealand lose the match they won?  Due to Shubman Gill’s brilliant double century, India defeated New Zealand by 12 runs in the first ODI.

शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है और दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 8 वें बल्लेबाज बन गए हैं।साथ ही में भारत के बल्लेबाजों की बात करें तो वह 5 वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, और युवा ईशान किशन,दोहरा शतक लगा चुके हैं। लगातार दूसरे मैच में शुभमन गिल ने सौ का आंकड़ा छुआ है।अपनी पारी में 9 छक्के और 19 चौकों की मदद से 149 गेंदों में लाजवाब शानदार 208 रन की पारी खेली।

गिल के इस दोहरे शतक के चलते कप्तान रोहित शर्मा पर एक मानसिक दबाव पड़ा है क्योंकि रोहित शर्मा की 52 वनडे पारियां हो चुकी है लेकिन अब तक शतक नहीं आया है,इस से पहले युवा ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ ओपन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपन करते हुए गिल ने भी दोहरा शतक जड़ दिया है, गिल ने अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 2 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल हैं, इसके अलावा शुभ्मन गिल 60 की औसत से अब तक वनडे क्रिकेट में 1000 से भी ज्यादा रन करने में कामयाब हुए है।

अब भारतीय टीम शिखर धवन से आगे निकल चुकी है और अब उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल है शिखर धवन को हमने इसलिए याद किया क्योंकि रोहित शर्मा को भी अब रन बनाने पड़ेंगे क्योंकि दोनों ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल अपने युवा करियर में दोहरा शतक लगा चुके हैं और अब दोनों में से किसी एक को बाहर बिठाना नाइंसाफी होगी अगर रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं फिर भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो दोनों ओपनर शुभम गिल और ईशान किशन में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा और यह दोनों में से किसी एक के साथ नाइंसाफी होगी

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ओपनर शुभमान गिल और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए शानदार 60 रन की पार्टनरशिप हुई और रोहित शर्मा 38 गेंदों में 34 रन बनाकर चलते बने इसके बाद विराट कोहली भी आज खास कुछ नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने एक छोर पर लगातार विकेट गिर रही थी लेकिन एक दूसरे छोर पर शुभमन गिल आसानी से स्कोरबोर्ड को चला रहे थे 50 और के अंत में भारतीय टीम 349 रन करने में कामयाब हुई भारत की ओर से सबसे अधिक रन शुभमन गिल ने 208 रन बनाए इसके अलावा दूसरे सबसे ज्यादा रन 34 रोहित शर्मा के थे, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजो को डोमिनेट किया किया।

350 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और 131 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 6 महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे तब मैदान पर माइकल ब्रसवेंन आये लेप हेंड माइकल ने शानदार बल्लेबाजी की और माइकल की साथ दिया ऑलराउंडर सेंटनर, सेंटनर ने शानदार 57 रन की पारी खेली, माइकल की शानदार बल्लेबाजी के चलते एक समय पर भारतीय टीम प्रेशर में आ गई थी लेकिन आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल की विकेट लेकर भारतीय टीम को 12 रन से जीत दिलाने में कामयाब हुये, माइकल ने 78 गेंदों में शानदार 140 रन की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 12 चौके शामिल हैं 7 वे विकेट के लिए माइकल और सेंटनर के बीच 162 रन की पार्टनरशिप हुई,इस पार्टनर शिप को तोड़ा लोकल बॉय मोहम्मद सिराज ने इसी ओवर में एक ओर वीकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को राहत दी।

आखरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी तब पहले गेंद पर माइकल ने छक्का जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद पर LBW कराकर शार्दुल ठाकुर ने भारत को 12 रन से जीत दिला ने में कामियाब हुऐ,भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव 2, ओर मोहम्मद शमी 1वीकेट लेने में कामयाब हुई जिसके चलते भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 12 रन से जीत ने में कामियाब हुई।

भारत की ओर से गिलने 208 रोहित शर्मा ने 34 विराट कोहली 8 ईशान किशन 5 सूर्यकुमार यादव 31 हार्दिक पंड्या 28 वॉशिंगटन सुंदर ने 12 शार्दुल ठाकुर 3 और कुलदीप यादव 5 रन करने में कामयाब हुए।

न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट शिपली ओर मिचेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।इसके अलावा फर्गुसन, सेंटनर, ओर टिकनर 1-1वीकेट लेने में कामियाब हुऐ।

350 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन अंतिम ओवरों में माइकल और सेंटनर की पार्टनरशिप ने मैच में जान फूंक दी थी न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ने तीसरा सबसे तेज शतक बनाया उन से पहले कोरी एंडरसन और जेसी राइडर कम गेंदों में शतक जड़ चुके है न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन माइकल में 140 सेंटनर 57 एलान 40 कॉन्वे 10 हेनरी 18 मिचेल 9 लैथम 11 रन करने में कामियाब हुए अब सीरीज़ का दूसरा मैच 21 तारीख को रायपुर में खेला जाएगा,जहा पे न्यूजीलैंड मैच में वापसी करने के लिए मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ भारतीय टीम मैच जीतकर सिरज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी इस मैच में दोहरा शतक लगाने वाले शुभ मंगल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया

भारत की ओर से सभी गेंदबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की है। मोहम्मद सिरज ने फिर एक बार भारतीय टीम को शुरुआती पावरप्ले में वीकेट दिलाई। इस मैच में जरुरत के समय पे भी मोहम्मद सिरज ने अपने अंतिम ओवर मे सेंटनर का वीकेट चटकाकर भारत की जीत आसान कर दी, इसी ओवर में पहले ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शिपली का भी वीकेट अपने नाम कर दिया, सिराज ने अपने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 महत्वपूर्ण वीकेट अपने नाम किये। सिराज के अलावा शमी ने भी अच्छी गेंद बाजी की साथ ही में कुलदीप यादव ने भी अच्छी गेंदबाजी की।भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन गेंदबाजी में हार्दीक पंड्या ने दिए। हार्दिक पांड्या ने अपने 7 ओवर में 70 रन देकर 1 वीकेट अपने नाम किया।

इस पूरे मुकाबले में 2 शतक आये पहला शतक भारतीय युवा बल्लेबाज गिल के बल्ले से आया। गिल ने 149 गेंदों में शानदार 208 रन की पारी खेली तो दूसरी ओर माइकल ने भी एक समय पे हारा हुआ मैच जीता दिया था। 7 वे नंबर पे बल्लेबाजी करने आये माइकल ने 78 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली ओर एक समय पे न्यूज़ीलैंड को अपने दम पर मैच जीता देते लेकिन अंतिम ओवर में ऐसा न हो सका ओर माइकल 140 रन के स्कोर पे शार्दूल ठाकुर के शिकार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here