10 ओवर में कंगारू ने किया पलटवार। दूसरे वनडे मैच में भारत की हार की प्रमुख वज ऐ रही ? 

71

10 ओवर में कंगारू ने किया पलटवार। दूसरे वनडे मैच में भारत की हार की प्रमुख वज ऐ रही ?

10 over me kangaru ne kiya palatvar, dusre ODI match me bharat ki har ki pramukh vah ae rahi

10 ओवर में कंगारुओं ने किया पलटवार, स्मिथ की कप्तानी और मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के आगे नाचते दिखे भारतीय बल्लेबाज,मिचेल स्टार्क की आधी में डूबी टीम इंडिया 8 ओवर, 1 मेडन 53 रन और 5 विकेट ऐ आंकड़े हैं मिचेल स्टार्क के

इससे पहले टीम इंडिया में रोहित शर्मा वापस आये कप्तानी ली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी इस फैसले को मिचेल स्टार्क ने तीसरी ही गेंद पर सही साबित कर दिया और शुभमन गिल अपना खाता नहीं खुल पाये ओर स्टार्क के शिकार बने। उसके बाद ड्रेसिंग रूम में मानो दौड़ ही मची हो। तू जा में आया, कप्तान रोहित शर्मा अच्छे दिख रहे थे, लेकिन कुछ नहीं कर पाए और 13 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क के शिकार बने। सूर्या मानो अपने खेलने का तरीका ही भूल गए हो। लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर चलते बने।पिछले मैच के हीरो के. एल. राहुल कमाल नहीं कर पाए और मिचेल स्टार्क के शिकार बने।

2010 के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ है कि आधी भारतीय टीम 10 ओवर में ही ड्रेसिंग रूम में वापस चली गई हो। उसके बाद कप्तान सिमथ के शानदार कैच ने हार्दिक पांड्या की पारी खत्म कर दी।

एक छोर पर विराट कोहली डटे हुए थे, लेकिन कोहली को 31 रन के स्कोर पर नाथन एलिस ने एलबीडब्ल्यू LBW कर दिया। उसके बाद जडेजा और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला। जाडेजा ने 16 तो अक्षर पटेल ने 29 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम लड़ते झगड़ते 121 रन करने में कामयाब हुई। मिचेल स्टार्क ने 5 एबोट ने 3 और एलिस ने 2 विकेट अपने नाम किए 121 का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया।

भारतीय बल्लेबाजों की वही पुरानी आदत देखने को मिली लेफ्ट हैंड गेंदबाज के आगे भारतीय बल्लेबाज फिर एक बार सरेंडर हो गए। वनडे मैच में 106 वनडे मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 9 बार 5 विकेट अपने नाम किये है। इस सूची में पहले नंबर पर वकार यूनिस है जिन्होंने 13 बार वनडे मैच में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का अंतिम और आखिरी वनडे 22 मार्च को खेला जाएगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी। सीरीज उसे के नाम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here